छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए लोगों को मतदाता बनने का एक और अवसर दिया गया है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने एक जनवरी दो हजार पच्चीस की स्थिति में अट्ठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वह भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन इकतीस दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, दावा आपत्ति छह जनवरी तक किया जा सकता है। दावा आपत्ति का निराकरण नौ जनवरी को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पन्द्रह जनवरी दो हजार पच्चीस को किया जाएगा।