छत्तीसगढ़ : टी-संवर्ग के नव-पदोन्नत प्राचार्यों के लिए आज से रायपुर के शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर में ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तेईस अगस्त तक चलने वाली इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में आठ सौ पैंतालीस पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे। काउंसिलिंग की प्रक्रिया दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। दोनों ही पालियों में डेढ़-डेढ़ सौ प्राचार्यों को शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग के अंतिम दिन तेईस अगस्त को अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को भी अवसर मिलेगा।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 10:30 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में टी-संवर्ग के नव-पदोन्नत प्राचार्यों के लिए आज से रायपुर के शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर में ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू
