छत्तीसगढ़ में जियो रिफ्रेंसिंग और डिजिटाईजेशन परियोजना के अंतर्गत बीस हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य होगा। अब तक महासमुंद, धमतरी, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार, कोरबा सहित नौ जिलों के चार हजार तीन सौ पचहत्तर गांवों की भूमि का जियो रिफ्रेंसिंग का कार्य किया जा चुका है। यह परियोजना भू-सर्वे को त्रुटिरहित बनाने के लिए की जा रही है। जिओ रिफ्रेंसिंग से सीमांकन कार्य में भूमि संबंधी विवादों का सही-सही निराकरण किया जा सकेगा। साथ ही वर्तमान में उपलब्ध पटवारी नक्शा और स्थल पर भिन्नता का आंकलन कर उनका निराकरण भी किया जा सकेगा। इस तकनीक के इस्तेमाल से राज्य का सम्पूर्ण हिस्सा सर्वेक्षित हो जाएगा और एक डिजिटल डेटा बेस तैयार किया जा सकेगा।
Site Admin | जून 20, 2024 7:56 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ में जियो रिफ्रेंसिंग और डिजिटाईजेशन परियोजना के अंतर्गत बीस हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य होगा
