छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का त्यौहार कल मनाया जाएगा। अब तक लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। लेकिन, इस बार यह त्यौहार लक्ष्मी पूजा के एक दिन बाद मनाया जाएगा। गोवर्धन पूजा के दिन गौ-माता की पूजा की जाती है और उसे भोग अर्पित किया जाता है।
वहीं, प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज गौरी-गौरी का विसर्जन किया गया।