छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोह का आज पर्दाफाश हुआ है और इन मामलों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहली घटना बलौदाबाजार-भाटापारा की है, जहां आरोपी पुलिस को झांसा देने के लिए गांजा तस्करी में एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क मार्ग के पटपर चौक में नाकाबंदी कर पुलिस ने एक सौ आठ एम्बुलेंस वाहन को रोका। जब वाहन की जांच की गई तो इससे दो करोड़ इकतालीस लाख रूपए की अधिक कीमत का लगभग साढ़े सात सौ किलो गांजा बरामद किया गया। इस मामले में एम्बुलेंस सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यह गांजा रायपुर से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और गिरोह में शामिल अन्य आरोपियांं की पतासाजी की जा रही है।
वहीं, दुर्ग की रेलवे पुलिस ने भी गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से अड़सठ किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तेरह लाख पैंसठ हजार रूपए बताई गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंडल टास्क टीम और आर.पी.एफ. ने पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से इस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। यह व्यक्ति अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के लिए काम करता था और गांजा बेचने के लिए उत्तरप्रदेश जा रहा था।