मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 9:48 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति और कवर्धा में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए गए छत्तीसगढ़ बंद का आंशिक असर देखने को मिला

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति और कवर्धा में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा किए गए छत्तीसगढ़ बंद का आंशिक असर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ने इस बंद का समर्थन नहीं किया था। इस वजह से ज्यादातर शहरों में अधिकांश दुकानें खुली रहीं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पार्टी के अन्य नेताओं ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राजधानी रायपुर में विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया और व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की। श्री बैज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और हत्या, अनाचार और डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन आपराधिक घटनाओं को रोकने में राज्य सरकार विफल रही है।