मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 6:56 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में कल 31 जुलाई से 3 अगस्त तक वर्षा की गतिविधियों में फिर से बढ़ोत्तरी होने की संभावना है

छत्तीसगढ़ में कल 31 जुलाई से 3 अगस्त तक वर्षा की गतिविधियों में फिर से बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास एक चक्रवात बन रहा है। इसके असर से प्रदेश में व्यापक वर्षा होने के आसार हैं। वहीं, एक मानसून द्रोणिका जैसलमेर से बालासोर होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके कारण अगले चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इस बीच, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में पांच सौ इंक्यावन मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सबसे अधिक एक हजार तीन सौ पच्चीस मिलीमीटर और सरगुजा जिले में सबसे कम दो सौ पांच मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।