छत्तीसगढ़ में कल 25 अगस्त के बाद वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। कल राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना है।
उधर, सक्ती जिले के सक्ती-मालखरौदा मार्ग पर स्थित सपनाई नाला और डभरा शिवरीनारायण मार्ग पर स्थित बोराई नदी में करीब चार फीट ऊपर पानी बह रहा है।
इधर, तुर्रीधाम में किरारी और अमदहरा के मध्य स्थित करवार नाला के ऊपर से भी पानी बह रहा है, जिसके चलते कई गांवों से संपर्क टूट गया है। सुरक्षागत दृष्टि से पुलिस ने बैरिकेडिंग की है।