जुलाई 23, 2024 8:45 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कल 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कल 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव पायलट विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आज रायपुर पहुंचे। विभिन्न जिलों से भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे हैं।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए विधानसभा जाने वाले रास्तों में बेरीकेडिंग कर दी है।