छत्तीसगढ़ में वन अधिकार अधिनियम-2006 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग और स्वयं सेवी संस्था अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एण्ड एनवायरोमेंट के बीच भी एमओयू हुआ। विभागीय मंत्री रामविचार नेताम की उपस्थिति में ए.टी.आर.ई.ई. के प्रतिनिधि डॉक्टर शरतचंद्र लेले और विभाग के सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मंत्री श्री नेताम ने कहा कि यह समझौता वन अधिकार अधिनियम के उचित अनुपालन में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते के माध्यम से एफआरए अधिनियम के उचित क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 7:34 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग और स्वयं सेवी संस्था अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एण्ड एनवायरोमेंट के बीच एमओयू हुआ
