मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 7:10 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में आज से नये शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है

छत्तीसगढ़ में आज से नये शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है। शाला प्रवेश उत्सव के तहत आज स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। वहीं, नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश, पाठ्य-पुस्तक और सायकिल का वितरण भी किया गया। इस दौरान प्रदेश के शासकीय, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध निजी और आत्मानंद स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नये शैक्षणिक सत्र पर बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे अपने मार्गदर्शन में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर, संस्कारों से परिपूर्ण कर उन्हें अच्छा नागरिक बनाएं।