मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 8:56 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में आईआईएफटी कोलकाता के निर्यात सुविधा केंद्र और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान-आईआईएफटी कोलकाता के निर्यात सुविधा केंद्र और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। आईआईएफटी के सुविधा केंद्र के छत्तीसगढ़ में स्थापित होने से प्रदेश से निर्यात करने वाले व्यवसायियों को मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं, निर्यात की जाने वाली वस्तुओं, उत्पादों के सर्टिफिकेशन और बाजार की जानकारी भी उद्यमियों को मिल सकेगी।
इसके अलावा प्रदेश में स्थापित होने वाले भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से यहां के युवाओं को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।