छत्तीसगढ़ में अब बस यात्रियों को घर बैठे बस की समय सारणी और रूट की जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से ’बस संगवारी एप’ डाउनलोड करना होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इस ऐप को लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग का यह एप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूर-दराज के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा। जल्द ही इस एप के माध्यम से अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस एप में वर्तमान में विभिन्न रूट में चलने वाली पांच हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है। इसके लिए बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग भी की जा सकेगी।
इस एप में वर्तमान में विभिन्न रूट में चलने वाली पांच हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है। इसके लिए बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग भी की जा सकेगी।