छत्तीसगढ़ में अब फसल आच्छादन का डिजिटल सर्वे होगा। इसके आधार पर किसानों की फसल की पूरी जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में दर्ज की जाएगी। दिल्ली से आए कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज नया रायपुर में राजस्व विभाग के मास्टर ट्रेनरों को डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जिओ रेफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से इस वर्ष से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाना है। डिजिटल सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल में किसानों का पंजीयन होने के बाद उन्हें एक फार्मर आईडी दी जाएगी। इस पोर्टल में किसानों द्वारा लगाई गई फसल के साथ-साथ उन्हें आवश्यक खाद और पानी की मात्रा की भी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को अब न केवल जमीन, बल्कि जमीन में लगाई गई फसल के उत्पादन के लिए आवश्यक बाजार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।