छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा की संभावना भी जताई है। अगले चौबीस घंटों के दौरान बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इस बीच, रायपुर सहित कई जिलों में आज दोपहर बाद बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर सहित कुल पंद्रह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:15 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है: मौसम विभाग
