मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 8:29 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटांं के दौरान सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है

छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटांं के दौरान सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश स्थानों में कल हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इस बीच, दुर्ग जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। महमरा एनीकट में पानी आठ फीट उपर बह रहा है। इसके चलते एनीकट के दस गेट खोल दिए गए हैं। मोंगरा जलाशय से तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ जा रहा है। इसके चलते शिवनाथ नदी के किनारे स्थित एक दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराकर लोगों को बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार शिवनाथ नदी में आसपास के नदी-नालों से भी काफी पानी आ रहा है। इसके कारण रात में नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है। ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है।
शिवनाथ नदी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है।
उधर, बीजापुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण रामापुरम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-तिरसठ में पानी भर गया है। इसके कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को जोड़ता है।