छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका ओडिशा से राजस्थान बनी हुई है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है।
इस बीच, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। कई स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। कबीरधाम जिले में आज शाम तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, कोरबा जिले में भी एक-दो स्थानों पर अंधड़ के साथ बूंदाबांदी होने के समाचार मिले हैं। वहीं, बेमेतरा जिले में तेज अंधड़ के चलते मतदान दलों के लिए लगाया गया पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में भी अंधड़ के कारण कटरा मतदान केन्द्र में लगाया गया पंडाल गिर गया।
Site Admin | मई 7, 2024 8:45 अपराह्न | CHHATTISGARH MAUSAM
छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना
