सरगुजा जिले के रघुनाथपुर स्थित एक सरकारी अस्पताल में मृतक बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित परिवार से दस-दस हजार रुपए मांगने और शव वाहन नहीं मिलने के मामले में जिला कलेक्टर ने धौरपुर के बीएमओ डॉक्टर राघवेंद्र चौबे को निलंबित कर दिया है। वहीं, रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी अमन जायसवाल को भी हटा दिया गया है।
घटना के बाद कलेक्टर विलास भोसकर ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को आपदा-प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। गौरतलब है कि बीते रविवार को रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में दो बच्चे घर के पास ही डबरी में डूब गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
Site Admin | मई 20, 2025 8:14 अपराह्न
छत्तीसगढ़: मृतक बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने के मामले में धौरपुर के बीएमओ निलंबित
