छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंगेली में स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली के तहत 33 लाख रूपये से अधिक की लागत से तैयार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क और उन्नत पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रणाली केवल निगरानी तक सीमित नहीं, बल्कि यह शहर की कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया को भी सुदृढ़ बनाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग सुशासन की रीढ़ बनेगा। गौरतलब है कि स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली के तहत शहर के सत्रह प्रमुख चौक-चौराहों पर बासठ अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिन्हें एक केंद्रीकृत पुलिस कंट्रोल रूम से रियल-टाइम मॉनिटर किया जा सकता है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने मुंगेली के ही जिला ग्रंथालय में करीब तीस लाख रूपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया।
Site Admin | मई 20, 2025 8:21 अपराह्न
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंगेली में स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली के तहत अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क और उन्नत पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया
