छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 1 अगस्त को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री साय जगदलपुर के कृषि कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित महिला सम्मेलन में महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि का हस्तांतरण करेंगे। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए महतारी मोबाईल ऐप का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में श्री साय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के स्व-सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन के तहत सौ करोड़ रूपये का बैंक लोन भी जारी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बस्तर जिले को आठ करोड़ पैंतीस लाख रूपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 7:27 अपराह्न
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 1 अगस्त को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे
