छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बाहरवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा परिणामों के मद्देनजर विद्यार्थी तनाव में न आएं, मनमाफिक नतीजे न आने पर निराश न हो और आत्महत्या जैसे घातक कदम न उठाएं इसके लिए विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में इस संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने पालकों के साथ संवाद किया और कहा कि वे बच्चों पर परीक्षा और पढ़ाई के लिए दबाव न बनाएं। बच्चों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करें और परीक्षा के दौरान बच्चों को तनावमुक्त रखने के लिए बेहतर वातावरण बनाएं। कलेक्टर ने पालकों से यह भी कहा कि वे परीक्षा परिणाम के पहले बच्चों को तनावपूर्ण महौल से बाहर निकालें। वहीं, बिलासपुर में भी फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी छात्रों और पालकों से रूबरू हुए और कहा कि यदि परिणाम अपेक्षा से कम आता है तो दुखी होने के बजाय दोगुने जोश के साथ आगे की तैयारी करें।
Site Admin | मई 3, 2024 10:17 अपराह्न
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बाहरवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे
