छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने आज प्रदेश के किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल की यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई। मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य भंडार क्रय नियम में छूट प्रदत्त संस्थाओं की सूची में विस्तार करने का फैसला लिया है। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने पत्रकारवार्ता में मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।
मंत्रिमंडल ने आज हुई बैठक में चार विधेयकों के प्रारूप का अनुमोदन किया। इनमें वर्ष दो हजार चौबीस-पच्चीस के तीसरे अनुपूरक अनुमान के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, बजट दो हजार पच्चीस-छब्बीस के अनुमान के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक और भारतीय स्टाम्प अधिनियम संशोधन विधेयक शामिल हैं। बैठक के दौरान बजट सत्र में राज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण का भी अनुमोदन किया गया।