मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 8:10 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में 6 मतदान केन्द्र में 20 साल बाद लोगों को फिर से मतदान करने का मौका मिलेगा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इस लोकसभा चुनाव में ऐसे 6 मतदान केन्द्र हैं, जहां करीब 20 साल बाद लोगों को फिर से मतदान करने का मौका मिलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि माओवाद प्रभावित उसनार, बेचापाल, पालनार और गलगम क्षेत्र में स्थित छह मतदान केन्द्रों को बीते चुनावों में सुरक्षा कारणों से शिफ्ट कर दिया था, लेकिन अब जिले में सुरक्षा बलों ने आठ नये कैम्प स्थापित कर दिए हैं। इसके बाद अब इन इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को अब वोट डालने दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे करीब दो दशक बाद फिर से अपने करीबी मतदान केन्द्रों में वोट डाल सकेंगे।
जिले के कलेक्टर अनुराग पांडेय ने बताया कि इन मतदान केन्द्रों के शुरू होने से यहां के ग्रामीण काफी खुश हैं। यहां कड़ी सुरक्षा में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।