छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग के भनवारटंक स्टेशन के पास आज सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के 17 वैगन पटरी से उतर गए। इसके कारण इस रेलमार्ग पर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। आज अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। कल सत्ताईस नवंबर को बिलासपुर-शहडोल मेमू अप-डाउन रद्द रहेगी।
वहीं, दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग-एमसीटीएम एक्स्प्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर रेल यातायात बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य कर रही है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया स्टेशन में बूथ की स्थापना की है