छत्तीसगढ़ : बस्तर जिले के बास्तानार घाट में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 जवानों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए गीदम अस्पताल भेजा गया, जहां घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है। इस ट्रक में बीस जवान सवार थे और ये सभी दोरनापाल से बारसूर की ओर जा रहे थे।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:02 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : बस्तर जिले के बास्तानार घाट में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई
