अक्टूबर 5, 2024 8:07 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: फर्जी भारतीय स्टेट बैंक संचालित करने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : सक्ती जिले की मालखरौदा पुलिस ने फर्जी भारतीय स्टेट बैंक संचालित करने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल भास्कर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम दुमहानी का रहने वाला है। उसके पास से एक कार और तीन मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं, बैंक खाते में रखे तिरासी हजार रूपए को सीज कर दिया गया है।