अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के अंतिम दिन कल रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवा रायपुर के सेक्टर-19 अटल नगर में ‘पीपल फॉर पीपल’ अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा श्री शाह नवा रायपुर में ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा श्री शाह रायपुर स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-एन.सी.बी. ऑफिस का उद्घाटन करेंगे तथा समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित एक अन्य बैठक में भी शामिल होंगे।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 9:52 अपराह्न
छत्तीसगढ़ प्रवास के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह ‘पीपल फॉर पीपल’ अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे
