मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 7:23 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर 9 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर 9 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी कर दिया है। इस समिति में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, रवींद्र चौबे, मोहन मरकाम, डॉक्टर शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रुचिर गर्ग और उधोराम वर्मा शामिल हैं।
गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट रिक्त हो गई है।