छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज बालोद जिले के अपने प्रवास के दौरान गुंडरदेही में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए न्याय पत्र जारी किया है। इसमें युवा, किसान सहित विभिन्न वर्गों के लिए न्याय की गारंटी दी गई है। इनमें एमएसपी की गारंटी, कर्जमाफी की गारंटी, महिलाओं के लिए सालाना 1 लाख रूपये देने की गारंटी, केन्द्रीय नौकरियों में युवाओं को हक और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सहित मनरेगा मजदूरों को 400 रूपये भुगतान की गारंटी शामिल हैं।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 8:56 अपराह्न
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज बालोद जिले के अपने प्रवास के दौरान गुंडरदेही में पत्रकारों से बात की
