मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 6, 2024 7:53 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि गृह मंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस ने एक अन्य शिकायत में भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अपने चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया पर धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया है। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।