छत्तीसगढ़ पुलिस में खुफिया विभाग के प्रमुख एडीजी अमित कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को यह सम्मान कल मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदान किया। अमित कुमार को यह सम्मान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहते हुए किए गए विशिष्ट कार्य के लिए दिया गया है। श्री कुमार सीबीआई के संयुक्त निदेशक-नीति के पद पर काम कर चुके हैं। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रहने के अलावा सीबीआई में बारह वर्षों तक विभिन्न पदों पर भी पदस्थ रहे हैं।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 10:20 अपराह्न
छत्तीसगढ़ पुलिस में खुफिया विभाग के प्रमुख एडीजी अमित कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया
