छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर संवर्ग की भर्ती परीक्षा दो हजार इक्कीस का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। इस परीक्षा में कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के दो युवाओं का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इन युवाओं ने माओवाद प्रभावित पूनावेश पुलिस लाइब्रेरी में परीक्षा की तैयारी की थी।
इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले अड़तीस युवाओं का चयन पूर्व में बस्तर फाईटर के लिए हो चुका है। गौरतलब है कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में पूनावेश पुलिस लाइब्रेरी की स्थापना वर्ष दो हजार बाईस में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और अंतागढ़ के एसडीओपी अमरनाथ सिदार के कार्यकाल में की गई थी।