छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ की जूटमिल पुलिस द्वारा कोड़ातराई के पास एक महिला समेत पांच आरोपियों को पकड़ा गया था। इन आरोपियों के पास से एक सौ पचहत्तर किलो गांजा बरामद किया गया था। इन आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को गांजा तस्करों की कार्यप्रणाली और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली। इसके बाद रायगढ़ और बिलासपुर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर बिलासपुर जिले के ग्राम पिहरीद और सक्ती जिले के ग्राम चारपारा तथा ओड़िशा के जिला बउत में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले में आरोपियों के पास से एक सौ पचहत्तर किलोग्राम गांजा, नगदी, चारपहिया वाहन और मोबाइल सहित बहत्तर लाख रूपए की सपंत्ति जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया गांजा तस्करी की वित्तीय जांच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया जा रहा है। वहीं, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अंतरर्राज्यीय एजेंसियों के सहयोग से मामले की विवेचना जारी है।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 9:06 अपराह्न
छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का किया खुलासा