छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पीएससी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि पीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के बारह विभागों में 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयन सूची जारी होने के बाद अनेक प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी को लेकर शिकायत की थी। इसके साथ ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा एन्टीकरप्शन ब्यूरो-एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो-ईओडब्ल्यू ने भी इस मामले में अपराध दर्ज किया था। वहीं, विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने सीबीआई जांच के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 9:07 अपराह्न
छत्तीसगढ़: पीएससी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता की जांच सीबीआई करेगा
