छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समुदाय के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक भागीदारी पर अध्ययन किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा ने बताया कि बारह अगस्त से सर्वें का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग में शामिल जाति-समूह के संदर्भ में यदि कोई शोध अध्ययन करना चाहते हैं, तो ऐसे शोधार्थी तीस सितम्बर तक आयोग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया गया है।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 9:09 अपराह्न
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समुदाय के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक भागीदारी पर अध्ययन किया जाएगा
