मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2024 9:21 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा रायपुर में ’छत्तीसगढ़ विजन 2047’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आज रायपुर में ’छत्तीसगढ़ विजन 2047’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने किया। पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास के लिए अगले 25 वर्षों के रोडमेप के संबंध में चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि हमें बदलते समय को समझते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए खुद को भी बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के लिए अमृतकाल विजन डॉक्यूमेंट-2047 तैयार कर रही है, जिसे छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस 1 नवंबर को लांच किया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के साथ ही सर्विस सेक्टर में ग्रोथ लाने की आवश्यकता है और अगले 5 साल में इसे बढ़ाने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि अगले 3 साल के भीतर नवा रायपुर इनोवेशन तथा आईटी हब के रूप के जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत ही जल्द कोर सेक्टर और सर्विस सेक्टर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी शुरू की जाएगी।