छत्तीसगढ़ : नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक कुंदन कुमार ने कल शनिवार को कुम्हारी नगर पालिका, भिलाई-चरोदा और रिसाली नगर निगमों का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने तीनों नगरीय निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निकाय की कार्यप्रणालियों में खामी मिलने और सर्वेक्षण कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सीएमओ और संबंधित प्रभारी लिपिकों को नोटिस जारी किया। साथ ही प्रभारी कार्यपालन अभियंता को अनुपस्थित पाए जाने पर उसे भी नोटिस जारी किया। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर नगरीय निकायों में आगामी आम निर्वाचन के लिए महापौरों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा वार्ड पार्षदों के पदों के लिए आरक्षण किया जाना है। राज्य शासन ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है। आयोग के निर्देश पर सभी निकायों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसे पच्चीस सितंबर तक पूरा किया जाना है। संचालनालय और संभागीय कार्यालयों द्वारा इसकी मॉनिटरिंग के लिए टीमों का गठन किया गया है।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:09 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक कुंदन कुमार ने कुम्हारी नगर पालिका, भिलाई-चरोदा और रिसाली नगर निगमों का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की
