अक्टूबर 9, 2024 7:41 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले के सिंगपुर गावं में आयुष विभाग द्वारा आयुष रसशाला-बूटीगढ़ की स्थापना की गई

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले के सिंगपुर गावं में आयुष विभाग द्वारा आयुष रसशाला-बूटीगढ़ की स्थापना की गई है। यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला नवाचार माना जा रहा है। बूटीगढ़ में जल संरक्षण और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का समन्वय देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आयुष विभाग और जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। साथ ही उन्होंने वनसंपदा को सहेजने और आमजनों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा है। बूटीगढ़ क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से औषधि गुणों से भरपूर पौधे पाये जाते हैं, इसलिए यहां हर्बेरियम का निर्माण किया जा रहा है। पौधों के संवर्धन, प्रचार-प्रसार और उपयोगिता के लिए रसशाला निर्मित की जा रही है। वहीं, हाल ही में जिले में आयोजित “जल जगार“ कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के साथ ही आयुर्वेदिक पेय पदार्थों और औषधियों की उपयोगिता को भी प्रदर्शित किया गया था।