छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल में पांच और छह अक्टूबर को महानदी के तट पर ‘जल-जगार महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में जिले के एक सौ आठ अमृत सरोवर और कृत्रिम जलाशय के पानी से अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में भू-जल स्तर बढा़ने और जल तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
Site Admin | सितम्बर 28, 2024 7:50 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल में पांच और छह अक्टूबर को महानदी के तट पर ‘जल-जगार महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा
