छत्तीसगढ़ के मौसम में अगले दो-तीन दिनों के दौरान बदलाव के आसार है। पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़ तक बनी द्रोणिका के कारण अगले तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक बनी द्रोणिका का प्रभाव इस समय छत्तीसगढ़ के ऊपर भी बना हुआ हे। इसके असर से 16 से 19 मार्च तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, 17 और 18 मार्च को अंधड़ चलने के साथ ही वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है।
Site Admin | मार्च 14, 2024 7:55 अपराह्न
छत्तीसगढ़: प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना
