छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी और तापमान में बढ़ोत्तरी को देखते हुए महिला और बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। आठ अप्रैल से पंद्रह जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय छह घंटे से घटाकर चार घंटे किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र अब सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक संचालित होंगे। सोलह जून से पुनः आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किया जाएगा।
वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी एक से तीस अप्रैल तक स्कूलों के संचालन के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एक पाली में संचालित स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक लगेंगे। वहीं, दो पालियों में संचालित प्रायमरी और मिडिल स्कूल की कक्षाएं सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक और हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षाएं साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक लगेंगी।