छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने के मामले में दोकड़ा के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर, दोकड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में लापरवाही की शिकायत मिली। निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार भगत अनुपस्थिति पाए गए, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केन्द्र में उपस्थित रहने को कहा है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही है।
Site Admin | नवम्बर 3, 2024 7:29 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने के मामले में दोकड़ा के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को निलंबित करने के निर्देश दिए
