लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में विभिन्न जागरूता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जांजगीर के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। युवा संवाद कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।
वहीं, सक्ती जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कविता, भाषण, वाद-विवाद, साफ-सफाई, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से मताधिकार के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इधर, राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत डोंगरगांव में स्वीप मतदाता जागरूकता और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ और स्वीप की नोडल अधिकारी सुरूचि सिंह की उपस्थिति में ‘होली के रंग मतदान के संग’ नारे के साथ चुनावी फाग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीईओ ने तीन से नौ अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित स्वीप संगोष्ठी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने, लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताने और ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए।उधर, कोंडागांव जिले के कोंडानार कपड़ा फैक्ट्री में वीडियो फिल्म के माध्यम से मतदान के लिए फैक्ट्री में कार्यरत युवतियों और महिलाओं को जागरूक किया गया।