छत्तीसगढ़ में लोकसभा आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से अब तक दो करोड़ चौरासी लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा निगरानी के दौरान कल इक्कीस मार्च तक पंचानवे लाख रुपए की नगद धन राशि जब्त की गई है। वहीं, इसी अवधि में सोलह लाख रूपए की सात हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी जब्त की गई है। इसके अलावा बयानवे लाख रुपए के तीन सौ छियालीस किलोग्राम मादक पदार्थ तथा बावन लाख रुपए के आठ सौ चालीस ग्राम आभूषण भी जब्त किए गए हैं।
Site Admin | मार्च 22, 2024 7:31 अपराह्न
छत्तीसगढ़: चुनाव घोषित होने के बाद से अब तक करोड़ों में अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई
