छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रायपुर स्थित एकलव्य खेलकूद प्रकल्प परिसर, छात्रावास भवन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू को निलंबित कर दिया है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के प्रभारी उपायुक्त के पद पर कार्यरत् थे। पद पर रहते हुए संदीप साहू द्वारा तैयार किए गए प्रारंभिक अनुमानों और वर्ष दो हजार बाईस को स्वीकृत अनुमानों में विसंगतियां पाई गई। इन अनुमानों के आधार पर ही टेंडर स्वीकृत हुआ था।
लेकिन, निर्माण कार्य के लिए जब अधिक बजट की आवश्यकता हुई तो अतिरिक्त धनराशि के अनुमोदन के लिए उन्होंने गलत जानकारी दी। इस पर संज्ञान लेते हुए वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने प्रकरण की जांच के लिए आयुक्त कुंदन कुमार को आदेश दिए। जांच में दोषी पाए जाने पर संदीप साहू के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।