छत्तीसगढ़ : खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन और भाठागांव बस स्टैंड से लगभग इंक्यावन सौ किलो नकली पनीर जब्त किया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डालडा, स्किम मिल्क पाउडर और पाम ऑयल को मिलाकर नकली पनीर बनाया गया था। विभाग को सूचना मिली थी कि रायपुर रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश से उनचास बॉक्स और बस के जरिए पुणे की एक डेयरी से तिरपन बॉक्स में पनीर लाया गया है। जब्त पनीर को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | जनवरी 21, 2025 10:20 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन और भाठागांव बस स्टैंड से नकली पनीर जब्त किया
