छत्तीसगढ़ के 78 स्कूलों को पीएमश्री योजना की स्वीकृति मिली है। प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या अब तीन सौ इकतालीस हो चुकी है, जिनका पीएमश्री योजना के तहत उन्नयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमश्री योजना में शामिल इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और व्यावसायिक लैब्स की व्यवस्था होगी, जो छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:25 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के 78 स्कूलों को पीएमश्री योजना की मिली स्वीकृति
