छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक ली। इस बैठक में बेवरेज कारर्पारेशन के विभिन्न एजेंडों पर चर्चा के साथ ही इक्कीस अगस्त को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं, वित्तीय वर्ष दो हजार तेईस-चौबीस के वित्तीय विवरणों का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में मनेन्द्रगढ़ में बेवरेज डिपो या गोदाम खोलने पर सहमति बन गई है, यहां से चार जिलों को आपूर्ति होगी।
Site Admin | अक्टूबर 7, 2024 5:20 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक ली