छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर सिम्स के डीन डॉ. के. के. सहारे और एम. एस. डॉ. एस. के. नायक को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिशाषी समिति की बैठक में मरीजों को हो रही परेशानी और सिम्स प्रबंधन की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री ने आज बिलासपुर में सिम्स के विस्तार के रूप में कोनी में बन रहे मल्टी स्पेश्यालिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने अब तक उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने इकतीस अक्टूबर तक निर्माण, खरीदी और भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।