आज छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट पर प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के चौबीस वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्थापना दिवस के अवसर पर आज अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ स्थापना दिवस मनाएं।
नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड में चार से छह नवंबर तक आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह मंे रायपुर से आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बीआरटीएस बसों की सुविधा प्रदान की गई है। यह बसें रायपुर से सुबह ग्यारह बजे से रात नौ बजे तक हर आधे घण्टे के अंतराल में चलेंगी।